विष्णुदत्त दास, पुरी
भगवान जगन्नाथ जी की नगरी पुरी में कोरोना मरीज की संख्या आज के एक मिलाकर कुल चार हो गई है. यह जानकारी पुरी जिलाधिकारी बलवंत सिंह ने वीडियो वार्ता के माध्यम से दी है. उन्होंने कहा कि अब तक 2220 प्रवासी पुरी में पंजीकरण के जरिए प्रवेश कर चुके हैं. इनमें से 35 को होटल के माध्यम से क्वॉरेंटाइन में उनकी निजी खर्चे में रखा गया है. जबकि अन्य को सरकारी व्यवस्था में रखी गई है.
अब तक 580 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. इनमें से 262 नेगेटिव आया है. तीन और हाल ही में पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. पहले एक पिपिली के आई थी, जो कि स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. इसके बाद में रेणुका लेन में दो की पॉजिटिव पाई गई थी. आज सुबह सरकारी रूप से घोषित एक पॉजिटिव पाए गए, जो कि गोप इलाके के हैं. सूरत से वापस आए थे. उनकी उम्र 35 साल है. सरकार की सभी नियमों का सब लोग पालन करके कोरोना पाबंदी के दौरान जिला प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं.
आने वाले दिनों में भी कोरोना के लिए सहयोग जारी रहेगा है. इसीलिए पुरीवासियों को जिलाधिकारी ने धन्यवाद दिया है, जो क्वॉरेंटाइन नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई किए जाएंगे.