-
ग्रीन जोन में बस सेवा शुरु करने के लिए उठाये जा रहे हैं कदम – परिवहन मंत्री
-
आधे सीटें पर यात्रियों को लेकर चलेंगी बसें
-
इस कारण बस का किराया हो जाएगा दुगना
भुवनेश्वर. ओडिशा राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा बुधवार से एक सरकारी बस कटक व भुवनेश्वर के बीच चलायी जाएगी. कार्यालय जाने वालों के लिए बसें चलेंगी. आफिस जाने वाले लोग इसमें आ सकेंगे. इसका किराया 30 रुपये होगा. राज्य के परिवहन मंत्री पद्मनाभ बेहरा ने यह जानकारी दी.
इधर, ओडिशा के ग्रीन जोन में बस सेवा शुरु करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं. ग्रीन जोन में बस सेवा शुरु करने पर किराया दुगना हो जाएगा. इस संबंध में एक–दो दिनों में सरकार अंतिम निर्णय लेगी. राज्य के परिवहन मंत्री पद्मनाभ बेहरा ने यहां पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ग्रीन जोन में बसें चलने पर वे आधे यात्रियों को लेकर चलेंगी. इस कारण बस का किराया दुगना हो जाएगा.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. सरकार एक दो दिनों में इस विषय पर अंतिम निर्णय लेगी.
उल्लेखनीय है कि ग्रीन जोन में बसें चलाये जाने के लिए गाइडलाइन में प्रावधान होने के बावजूद बस मालिक संघ ने बसें चलाने से इनकार कर दिया था. उनका कहना था कि आधे यात्रियों को लेकर बस चलाना उनके लिए संभव नहीं है.