-
जाजपुर और नुआपड़ा में हुईं दुर्घटनाएं, पांच अन्य लोग हुए घायल
जाजपुर/नुआपड़ा। ओडिशा के जाजपुर और नुआपड़ा में हुईं सड़क दुर्घटनाओं में एक दंपति समेत चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये। घायलों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जाजपुर जिले में बुधवार देर रात एनएच-16 पर पानीकोइली चौक के पास एक कार के ट्रक से टकरा जाने से एक दंपत्ति की मौत हो गई और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान बालेश्वर जिले के सोरो निवासी विनोद जेना और उनकी पत्नी सुमित्रा जेना के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना शर्मा पेट्रोल पंप के पास उस समय हुई, जब वे कटक से बालेश्वर जा रहे थे। ऐसा संदेह है कि गाड़ी चला रहे व्यक्ति ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे दुर्घटना हुई। स्थानीय लोगों और अग्निशमन सेवा कर्मियों ने सभी पांचों को बचाया और जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दंपत्ति को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन को बाद में आगे के इलाज के लिए एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
इधर, नुआपड़ा जिले के बेलटुकरी इलाके के एक गांव में बुधवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना शाम को बेलटुकरी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत सरधापुर गांव के पास हुई। मृतकों की पहचान बरगढ़ जिले के झारबंध इलाके के दिलीप कुमार भोई और सरधापुर गांव के राहुल पांडेय के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज गति से जा रही दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए नुआपड़ा स्थित जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) ले जाया गया।