Home / Odisha / ओडिशा सरकार तटीय गांव में मैंग्रोव पौधे लगाएगी

ओडिशा सरकार तटीय गांव में मैंग्रोव पौधे लगाएगी

  • चक्रवात के प्रभाव को कम करने में मिलेगी मदद

  • 15 हजार मैंग्रोव के पौधे लगाने से होगी शुरुआत

ब्रह्मपुर। ओडिशा वन विभाग चक्रवात के प्रभाव को कम करने और मिट्टी का कटाव रोकने के लिए गंजाम जिले के एक तटीय गांव में मैंग्रोव (एक तरह के पेड़) लगाएगा। मैंग्रोव ऐसे पेड़े होते हैं, जो खारे पानी में पाए जाते हैं। यह तटीय क्षेत्रों में आसानी से पनपते हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पौधारोपण अभियान ब्रह्मपुर वन प्रभाग के खलिकोट रेंज के अंतर्गत रुशिकुल्या नदी के मुहाने के पास स्थित गांव पुरुनाबंध में चलाया जाएगा।

ब्रह्मपुर के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) एवं परियोजना के नोडल अधिकारी सन्नी खोखर ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) द्वारा वित्तपोषित ‘इनहैंसिंग क्लाइमेट रिसाइलेंस ऑफ इंडियाज कोस्टल कम्युनिटीज’ (ईसीआरआईसीसी) परियोजना के तहत गांव के पास छह हेक्टेयर क्षेत्र में लगभग 15 हजार मैंग्रोव के पौधे लगाए जाएंगे।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में चार दिन बाद रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार

    31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, कोरापुट रहा सबसे ठंडा भुवनेश्वर। …