-
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दिया निर्देश
-
कोविद स्वयंसेवी होंगे क्वारेंटाइन सेंटरों में काम कर रहे लोग
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना को लेकर राज्य सरकार सर्टिफिकेट कोर्स तैयार करेगी. आज समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसके लिए आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने मानविकता व पेशेवर दक्षता के साथ इस कठिन समय में कोरोना से मुकाबला करने के लिए आह्वान किया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक लंबा युद्ध है. कोविद के मुकाबले के लिए समाज की सक्रिय भागीदारी के साथ साथ पंचायतीराज संस्थानों को वर्तमान स्थिति में अधिक सशक्त करने की आवश्यकता है.
गंजाम जिले के तरह अन्य जिलों के अस्थायी स्वाशस्थ्य कैंपों में रहने वाले लोगों को कोविद प्रबंधन के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए, ताकि संगरोध की अवधि समाप्त होने के बाद वे कोविद स्वयंसेवी के रुप में समाज को सेवा प्रदान कर सकें. इसके लिए एक सर्टिफिकेट कोर्स तैयार करने के लिए मुख्य़मंत्री ने निर्देश दिया.
संक्रमण आशंका वाले जिलों में युद्धकालीन स्तर पर कदम न उठाने पर स्थिति को संभालना होगा कठिन – निरंजन
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने मंगलवार को कहा कि कोरोना को लेकर अधिक संक्रमण की आशंका वाले जिलों में यदि युद्धस्तर पर कदम नहीं उठाये गये, तो स्थिति को संभालना कठिन हो जाएगा. इसलिए राज्य सरकार को चाहिए कि वे उस हिसाब से आवश्यक कार्रवाई करे.
उन्होंने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से आग्रह किया कि ओडिशा के आर्थिक पुनरुद्धार को लेकर एक ब्लूप्रिंट तैयार करें. यदि वे ऐसा नहीं करते तो आगामी दिनों में राज्य को इसकी गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
उन्होंने कहा कि गंजाम जिले में स्थिति गंभीर होती जा रही है. आज से जिन जिलों में अधिक संक्रमण की आशंका दिख रही है, वहां आवश्यक कदम शीघ्र उठाय़े जाएं. बलांगीर जिले में एक लाख प्रवासी लौटने के लिए पंजीकरण किया है. ऐसे में इस तरह के जिलों के लिए विशेष कदम उठाये जाने चाहिए.