-
ओडिशा में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित
भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर उत्तर-पश्चिम में चक्रवाती परिसंचरण में बदल गया है। इसके प्रभाव में ओडिशा की राजधानी समेत अधिकांश जिलों में भारी बारिश होने से जनजीवन प्रभावित हुआ। हालांकि लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम में ठंडापन है। कुछ निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति देखने को मिली। भुवनेश्वर में आसमान में काले बादल मंडरा रहे हैं। मौसम विभाग ने बताया कि यह चक्रवाती परिसंचरण ओडिशा-गंगा के तटीय क्षेत्रों से सटा हुआ है।
भारतीय मौसम विभाग ने झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, संबलपुर, देवगढ़, अनुगूल, केंदुझर, मयूरभंज, बालेश्वर, केंद्रापड़ा, भद्रक, जगतसिंहपुर, पुरी और कोरापुट जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। मौसम विभाग ने 6 जुलाई तक राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले 3 दिनों में इस मानसून सीजन के पहले कम दबाव वाले क्षेत्र से प्रेरित बारिश ने बारिश की कमी को 27 प्रतिशत तक कम कर दिया है और राज्य में कृषि गतिविधियों को गति दी है। मालकानगिरि में 38 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है, जबकि मयूरभंज एकमात्र ऐसा जिला है जहां 60 प्रतिशत या उससे कम की बड़ी कमी दर्ज की गई है। देवगढ़, ढेंकानाल, कटक, खुर्दा, जगतसिंहपुर, नयागढ़, सोनपुर, बौध, कंधमाल, नवरंगपुर, रायगड़ा और कोरापुट सामान्य बारिश की श्रेणी में आते हैं।