-
यूनिट-5 क्षेत्र में स्थित सीएम शिकायत प्रकोष्ठ में होगी सुनवाई
भुवनेश्वर। यूनिट-5 क्षेत्र में स्थित सीएम शिकायत प्रकोष्ठ में मुख्यमंत्री मोहन माझी जन शिकायतों की सुनवाई करेंगे। जो लोग सीएम के समक्ष अपनी शिकायतें रखना चाहते हैं, उन्हें उसी दिन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच मौके पर पहुंचकर अपना नाम दर्ज कराना होगा।
इस बीच, सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत विभाग के अधिकारियों ने शिकायत प्रकोष्ठ का दौरा कर उपलब्ध व्यवस्थाओं और बैठने की जगहों का जायजा लिया। सूत्रों के अनुसार, एक बार में करीब 1000 से 1200 लोगों को बैठाया जा सकता है।
निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता लालमोहन बेहरा ने बताया कि कार्यालय के बाहर 10,000 वर्ग फीट जगह है। वहां प्रतीक्षालय भी हैं, जहां करीब 200 लोग बैठ सकते हैं। सीएम से मिलने के लिए टोकन मिलने के बाद लोग अपनी बारी का इंतजार करना होगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद से ही राज्य अतिथि गृह में लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं।