भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा से शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने इस अवसर पर नड्डा को राज्यसभा का नेता बनने पर बधाई दी। मुख्यमंत्री ने नड्डा से चर्चा के दौरान राज्य में स्वास्थ्य विभाग की स्थिति में सुधार लाने और किसानों को उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में बातचीत की। मुख्यमंत्री के साथ 2 उपमुख्य मंत्री कनक वर्धन सिंहदेव और प्रभाती परिडा ने भी श्री नड्डा से मुलाकात की।
Check Also
पर्यावरण संरक्षण के लिए वरदान बना इंजीनियरिंग को अलविदा कहना
जगतसिंहपुर के बेटे ने रोप डाले 10 लाख से अधिक मैंग्रोव पौधे अमरेश का अभियान …