भुवनेश्वर। भुवनेश्वर गीत गोविंद सदन में सामाजिक-सांस्कृति उत्थान संस्था नादब्रह्म के सौजन्य से दो दिवसीय संगीत उत्सव आयोजित हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि भुवनेश्वर एकाम्र के नवनिर्वाचित विधायक बाबू सिंह ने योगदान दिया। उन्होंने अपने संबोधन में आडिशी संगीत,ओडिशी फोक ऑर्ट तथा डाइंग आर्ट को सतत जीवित और विकसित करनेवाली संस्था के प्रमुख प्रो जगन्नाथ कुंवर को बधाई दी तथा उनके आमंत्रण पर अपनी-अपनी अद्वितीय कला की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध करनेवाले संगीत कलाकारों जैसेः गुरु नीमाकांत रुतराय, महापात्र मिनती भंज, जयमिता कुंवर, महाप्रसाद कर, भाग्यश्री राउत, देवेंद्र गौड़ तथा अन्य नामी कलाकारों को बधाई देते हुए सम्मानित किया। आयोजक प्रो जगन्नाथ कुंवर ने बताया कि महाप्रभु के अणासरा के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय नादब्रह्म संगीत उत्सव में अनेक संगीतप्रेमी उपस्थित होकर कलाकारों का उत्साह बढ़ाए। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ मृत्युंजय रथ ने किया।
Check Also
मुख्यमंत्री ने कर हस्तांतरण सहायता के लिए व्यक्त किया आभार
भुवनेश्वर। राज्य सरकारों को कर हस्तांतरण के रूप में 1,73,030 करोड़ की अग्रिम किस्त जारी करने पर ओडिशा …