-
राज्य के संबंधित मुद्दों पर हुई बातचीत
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंहदेव व प्रभाती परिडा ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति भवन में उनसे मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन द्वारा यह जानकारी दी गई है।
इस दौरान राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के अलावा उन्होंने उन्हें पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के लिए आमंत्रित किया। मुर्मू ओडिशा की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगी और 7 जुलाई को पुरी में होने वाले वार्षिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगी, जो देश का सर्वोच्च पद संभालने के बाद उनका पहला कार्यक्रम होगा।
गौरतलब है कि पीएमओ से फोन आने के बाद माझी, केवी और प्रभाती कल शाम राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हुए। तीनों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों निर्मला सीतारमण, नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान से भी मिलने का कार्यक्रम है।