-
उच्च शिक्षा मंत्री ने बयान में दिये संकेत
भुवनेश्वर। ओडिशा के विभिन्न विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में छात्र संघ के चुनाव फिर से हो सकते हैं। बीजू जनता दल की सरकार ने राज्य में छात्र संघ चुनाव पर रोक लगा दी थी।
हालांकि राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री सूरज सूर्यवंशी ने एक बयान में चुनाव कराने के संकेत दिये हैं।
पत्रकारों से बातचीत में सूर्यवंशी ने कहा कि छात्र संगठनों की मांग है कि राज्य में छात्र संघ चुनाव कराये जाने चाहिए। राज्य सरकार इस विषय पर विचार-विमर्श कर रही है तथा छात्र-छात्राओं के हितों को ध्यान में रखकर इस बारे में शीघ्र निर्णय लिया जाएगा।
मंत्री सूर्यवंशी के इस बयान को फिर से छात्र संसद चुनाव कराये जाने के संकेत के रुप में देखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पहले राज्य के विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव होते थे तथा छात्र नेता चुने जाते थे, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से नवीन पटनायक सरकार ने छात्र संघ चुनाव पर रोक लगा दी थी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समेत अन्य छात्र संगठनों ने सरकार के इस निर्णय के खिलाफ अनेक बार आंदोलन भी किया था, लेकिन अब सरकार बदलने के बाद छात्र संघ चुनाव फिर से कराने की उम्मीद फिर से जगी है।