-
सामाजिक सुरक्षा एवं विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण मंत्री ने की घोषणा
भुवनेश्वर। ओडिशा में नव-निर्वाचित भाजपा सरकार राज्य को शराब मुक्त बनाने की योजना बना रही है। पूरी तरह से नहीं तो सरकार कथित तौर पर ओडिशा को चरणबद्ध तरीके से शराब मुक्त बनाने पर विचार कर रही है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस से ओडिशा में शराब पर प्रतिबंध लगाने से इनकार करने के कुछ दिनों बाद ओडिशा के सामाजिक सुरक्षा एवं विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण मंत्री नित्यानंद गोंड ने दोहराया कि राज्य सरकार वास्तव में राज्य में शराब पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रही है। अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर गोंड ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि राजस्व के नुकसान के डर से शराब की बिक्री को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता। शराब की लत के कारण समाज प्रदूषित हो रहा है। गोंड ने कहा कि कई राज्यों में सरकारी स्तर पर शराब पर प्रतिबंध लगाया गया है। हमारी सरकार भी ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध है। आबकारी और अन्य विभागों के साथ इस संबंध में चर्चा के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। हम ओडिशा को चरणबद्ध तरीके से शराब मुक्त बनाने की कोशिश करेंगे। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आने वाले दिनों में स्वस्थ समाज बनाने के लिए नशीली दवाओं की खपत को कम करने के लिए भी कदम उठाएगी। गौरतलब है कि बिहार, गुजरात, मिजोरम और नागालैंड राज्यों में शराब प्रतिबंधित है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
