-
तीन प्रशासनिक अधिकारियों के जिम्मे कोरोना की व्यवस्था देकर रहा नहीं जा सकता – निरंजन पटनायक
-
कहा- आवश्यकतानुसार अधिक कोविद बेड की व्यवस्था करे सरकार
भुवनेश्वर. कांग्रेस ने कोरोना की व्यवस्था को लेकर सोमवार को राज्य सरकार को घेरा है. पार्टी अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने कहा कि सिर्फ तीन प्रशासनिक अधिकारियों के जिम्मे व्यवस्था देकर रहा नहीं जा सकता. गंभीरत को भांपने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि अभी प्रवासी लोगों का आना शुरु हुआ है और आने वाले दिनों में और अधिक प्रवासी आयेंगे. ऐसे में जहां आवश्यकता है, वहां अधिक कोविद बेड की व्यवस्था की जानी चाहिए. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने यह बात कही.
पटनायक ने कहा कि ओडिशा में कोरोना की स्थिति जटिल होती जा रही है. गंजाम जिले में 40 हजार लोग लौट चुके हैं और भी लौटेंगे. तीन प्रशासनिक अधिकारियों के जिम्मे व्यवस्था देकर रहा नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि गंजाम में कोविद अस्पताल में केवल 200 बेड हैं, लेकिन अभी तक वहां 137 मरीजों की पहचान हो चुकी है. जहां पर आवश्यकता नहीं है, वहां राज्य सरकार ने अधिक बेड की व्यवस्था की है. इसलिए कांग्रेस की मांग है कि जहां आवश्यकता है, वहां अधिक बेड की व्यवस्था की जाए. आज की स्थिति को ध्यान में रख कर राज्य सरकार आवश्यक कदम उठाये ताकि लोगों को बचाया जा सके.
तमिलनाडु से एक विशेष ट्रेन पहुंची जगन्नाथपुर स्टेशन
सोमवार दोपहर में तमिलनाडु के चेन्नई से एक विशेष ट्रेन गंजाम जिले के ब्रह्मपुर के निकट जगन्नाथपुर रेलवे स्टेशन पहुंची. इसमें 12 सौ यात्री थे. इसमें गंजाम जिले के ही 647 लोग थे. ट्रेन से उतरने के बाद उनकी स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें अपने-अपने इलाकों के क्वारेंटाइन सेंटर में बसों के जरिये भेज दिया गया है.