-
ओडिशा के राजनैतिक व सामाजिक जीवन के लिए बड़ी क्षति बताया
-
दो केन्द्रीय मंत्री, विपक्ष के नेता समेत अनेक पार्टी नेता व कार्यकर्ता हुए शामिल

भुवनेश्वर. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक सुभाष चौहान के निधन पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती की अध्यक्षता में पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं को लेकर वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिये एक शोक सभा का आयोजन किया गया. इसमें केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, प्रताप षड़ंगी, राष्ट्रीय़ महासचिव अरुण सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजंयत पंडा, राज्य के नेता प्रतिपक्ष प्रदीप्त नायक. उपनेता विष्णु सेठी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जुएल ओराम समेत पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
पार्टी के प्रदेश महामंत्री रंजन पटेल ने सबसे पहले चौहान के बारे में उनके अनुभवों को साझा करते हुए उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला. इसमें समस्त नेता व कार्यकर्ताओं ने कहा कि पश्चिम ओडिशा की राजनीति के वह एक चर्चित चेहरा थे. वे निःस्वार्थ भाव से समाज के लिए कार्य करते थे. उनका निधन राजनैतिक व सामाजिक जीवन के लिए अपूरणीय क्षति है.
इस अवसर पर सभी ने दिवंगत आत्मा की सदगति की कामना करने के साथ-साथ उनके परिवार को इस कष्ट को सहन करने के लिए शक्ति देने के लिए श्रीजगन्नाथजी से प्रार्थना की.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
