-
लोगों से सतर्क रहने की अपील
-
जरूरत न होने पर घरों से नहीं निकलने को कहा गया
-
दो कोरोना मरीज मिलने पर जिला प्रशासन सतर्क
विष्णुदत्त दास, पुरी
पुरी में दो कोरोना मरीज मिलने पर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. रेणुका गली को सील कर दिया गया है. यहां मुख्य प्रवेश मार्ग के साथ-साथ आठ गलियों को सील किया गया है. कोरोना के दो पाजिटिव मिलने के बाद नगरपालिका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय दास ने इस इलाके का निरीक्षण किया तथा सभी प्रवेशद्वारों को सील कर दिया. इस इलाके में किसी के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. आज इलाके को सेनिटाइज भी किया गया.
जिलाधिकारी ने लोगों से दहशत में न आने की अपील की है और कहा है कि जरूरत न हो तो वे घरों से न निकले. दुकानदारों, वेंडरों से कोविद नियमों का पालने करने के लिए कहा गया है. नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
कल शाम पुरी जिलाधिकारी बलवंत सिंह ने वीडियो संदेश में जानकारी देते हुए कहा था कि अब तक 1371 लोग बाहरी राज्यों से पश्चिम बंगाल और सूरत से पुरी पंजीकरण के द्वारा पहुंचे हैं. यहां 1000 की सुविधा वाले क्वॉरेंटाइन व्यवस्था उपलब्ध है. इसके अलावा अगर संख्या में वृद्धि होती है तो बंदोबस्त की जाएगी. अगर कोई घरेलू रूप से होटल व्यवस्था में रहना चाहेंगे, कमरा लेना चाहेंगे तो उनकी सुविधा नगरपालिका तरफ से स्वतंत्र रूप से की जाएगी. इसके लिए वह नगरपालिका के साथ संपर्क करें. जिला प्रशासन को अब तक बाहर से आने वाले जिलावासी सभी सहयोग कर रहे हैं. हम आशा रखते हैं यह सहयोग जारी रहेगा.
सभी बाहर से आने वाले लोगों को 21 दिन की सरकारी व्यवस्था में क्वॉरेंटाइन में रखे जाएंगे. ताजी सूचना के अनुसार, पुरी में दो कोरोना मरीज पाए गए हैं. इनमें 19 साल का युवक तथा 58 साल की महिला है, जो कि पश्चिम बंगाल से आए हुए हैं. उनको जिला प्रशासन की तरफ से स्वाब परीक्षण के लिए सात तारीख को गई थी, जिसकी रिपोर्ट आते ही राज्य सरकार ने घोषणा की है, लेकिन जिला प्रशासन इसे लेकर बहुत सतर्क है और किसी भी मरीज से कोई बाहर का व्यक्ति ना मिले इस चले कड़ी बंदोबस्त की गई है.
केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार, नाम गुप्त रखा गया है. जिलाधिकारी ने आम लोगों को निवेदन किया है कि सभी लोग मास्क पहने और सामाजिक दूराव का पालन करें. कोई भी मन में शंका हो या कोई बाहर का व्यक्ति कहीं छुपके आ जाते हैं, तो जिला प्रशासन को तत्काल सूचना देकर अपने को, अपने इलाके को, अपना परिवार को सुरक्षित रखें.