-
उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने की घोषणा
-
कहा- महिलाओं को मिलेगा 50,000 रुपये का वाउचर
-
दो साल की अवधि में भुनाया जा सकेगा
भुवनेश्वर। ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने रविवार को एक बार फिर बताया कि बहुप्रतीक्षित सुभद्रा योजना 100 दिनों के भीतर शुरू की जाएगी और सभी महिला लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। परिडा ने घोषणा की कि राज्य मंत्रिमंडल ने इसे मंजूरी दे दी है और यह मसौदा तैयार करने के चरण में है।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग इस योजना के क्रियान्वयन के लिए पूरी तरह तैयार है। सुभद्रा योजना के लिए बजट की आवश्यकता होगी और उपमुख्यमंत्री केवी सिंहदेव जीएसटी परिषद की बैठक में भाग ले रहे हैं और उन्होंने केंद्र को इस योजना के बारे में अवगत कराया होगा, लेकिन ओडिशा सरकार किसी का इंतजार किए बिना इस योजना को लागू करेगी।
सुभद्रा योजना के तहत महिलाओं को 50,000 रुपये का वाउचर मिलेगा, जिसे दो साल की अवधि में भुनाया जा सकेगा।
इस योजना का प्राथमिक लक्ष्य समुदाय में महिलाओं की स्थिति में सुधार लाना तथा उन्हें वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान करना है।
इन्हें मिलेगा लाभ
v आवेदक ओडिशा राज्य का निवासी होना चाहिए।
v केवल विवाहित महिलाएं ही पात्र होंगी।
v ओडिशा राज्य में प्रत्येक परिवार से केवल एक महिला सदस्य ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है।
v आवेदक की आयु 23-59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
v महिला आवेदक ओडिशा राज्य में सरकारी कर्मचारी नहीं होनी चाहिए।
v इस प्रणाली के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी लाभ दिया जाएगा।