
भुवनेश्वर. भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई को जीतने में पंचायत स्तर पर क्वारेंटाइन व्यवस्था को सही करना होगा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही.
उन्होंने कहा कि राज्य में 6798 पंचायतों में निर्वाचित सरपंच, समिति सद्य व वार्ड मेंबर के साथ-साथ जिला परिषद सदस्य, अध्यक्ष हैं. इन सभी को अपने सिर पर जिम्मेदारी लेकर काम करना होगा. बाहर से आने वाले प्रवासी भाई-बहनों का समुचित ध्यान देना आज की समय की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि गत पंचायत चुनाव में भाजपा प्रदेश की जनता ने काफी समर्थन दिया था. पार्टी से जुड़े पंचायत जनप्रतिनिधि इस कार्य को करने के लिए उन्होंने अपील की. साथ ही उन्होंने बाहर से आने वाले प्रवासियों को उनके आने की जानकारी प्रशासन को देने के लिए भी अपील की.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
