-
सेवाव्रती, निष्ठावान संगठक व राष्ट्रभक्त को खो दिया – विहिप
भुवनेश्वर. बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक सुभाष चौहान के निधन पर विश्व हिन्दू परिषद ने गहरा शोक व्यक्त किया है. परिषद ने कहा है कि उनके निधन से देश ने एक सेवाव्रती, निष्ठावान संगठक व राष्ट्रभक्त को खो दिया है. विहिप के कोलकाता क्षेत्र के सह सचिव गौरी प्रसाद रथ ने कहा कि वह वाल्यकाल से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक थे. अनेक सालों तक संघ के प्रचारक के नाते कार्य किया. बजरंग दल के प्रदेश संयोजक व बाद में राष्ट्रीय संयोजक के नाते उन्होंने देश के युवाओं को नेतृत्व दिया. उनके मार्गदर्शन में देशभर में अनेक सेवा कार्य चल रहे थे. उनके निधन से देश ने एक मिष्टभाषी, सेवाव्रती, निष्ठावान संगठक व राष्ट्रभक्त को खो दिया है. रथ ने उनके अमर आत्मा की सदगति की कामना की है.
सुभाष चौहान के निधन पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक
पश्चिम ओडिशा विकास परिषद के अध्यक्ष सुभाष चौहान के निधन पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्विट कर कहा कि उनके निधन के बारे में जानकारी मिलने के बाद वह दुःखी हैं. ओडिशा के लोगों के प्रति उनके जनकल्याणकारी कार्य को हमेशा याद किया जाएगा. उनकी अमर आत्मा की सदगति की कामना करने के साथ-साथ उनके परिवार के लोगों के प्रति सवंदेना व्यक्त करता हूं.
पश्चिम ओडिशा के एक बड़े नेता थे चौहान – कांग्रेस
पश्चिम ओडिशा विकास परिषद के अध्यक्ष सुभाष चौहान के निधन पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने शोक व्यक्त किया है. पटनायक ने अपने शोक संदेश में कहा कि उनके निधन का समाचार प्राप्त कर वह दुःखी हैं. उनके निधन से ओडिशा की राजनीति में एक अपूरणीय क्षति हुआ है. वह पश्चिम ओडिशा के एक बड़े नेता थे. पटनायक ने उनके अमर आत्मा की सदगति की कामना करने के साथ-साथ शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.