-
डाक्टर पर हमले पर मेडी विजन ने जताई चिंता, कड़ी कार्रवाई की मांग
ब्रह्मपुर. ब्रह्मपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल कालेज व अस्पताल में कार्यरत डाक्टर शकिल खान पर हमले किये जाने की घटना का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मेडिकल एवं डेंटल स्टुडेंट्स फोरम (मेडी विजन) ने कड़ी निंदा की है. मेडी विजन के प्रदेश प्रभारी डा नीलमाधव पृष्टि व प्रदेश संयोजक देवकी नंदन सेनापति ने इस मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए इस मामले में कठोर कार्रवाई किये जाने की मांग की है.
सेनापति ने कहा कि जब कोरोना महामारी का मुकाबला करने के लिए डाक्टर अग्रिम पंक्ति के योद्धा के रुप में निःस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं. ऐसे में डाक्टरों पर हमले को किसी भी प्रकार से स्वीकार नहीं किया जा सकता है. सेनापति ने कहा कि मेडी विजन यह मांग करती है कि इस मामले में त्वरित जांच कर दोषियों के खिलाफ उदाहरण प्रस्तुत करने वाला दंड दिया जाए. रविवार को एमकेसीजी मेडिकल कालेज में मरीज के परिजन ने एक डाक्टर के कान को चबा दिया था.