-
8023 डॉक्टर, 8296 स्टाफ नर्स, 4105 लैब तकनीकी सहायक व पारा मेडिकाल स्टाफ, 4114 आयुष डॉक्टर, 4905 एंबुलेंस ड्राइवर, 1,35,820 एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कर्मी, 7236 सफाई कर्मचारी कोविद योद्धा की तालिका में शामिल
-
90 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
भुवनेश्वर. कोरोना से मुकाबला के लिए डॉक्टर, नर्स, तकनीकि सहायक एवं चिकित्सा सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया है. सरकार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, ये स्वास्थ्य कर्मी दक्षता के साथ किसी भी प्रकार की स्थिति से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं. मुख्य सचिव असित कुमार त्रिपाठी के अध्यक्षता में कर्मचारी बीमा विभाग प्रमुख शासन सचिव तथा कोविद दक्षता विकास कमेटी के अध्यक्ष अनु गर्ग ने मानवसंसाधन से संबधित जानकारियां प्रदान की है.
सूचना के मुताबिक, अभी तक 8023 डॉक्टर, 8296 स्टाफ नर्स, 4105 लैब तकनीकी सहायक व पारा मेडिकाल स्टाफ, 4114 आयुष डॉक्टर, 4905 एंबुलेंस ड्राइवर, 1,35,820 एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कर्मी, 7236 सफाई कर्मचारियों को कोविद योद्धा के रूप में तालिका में शामिल किया गया है. इनमें से 90 प्रतिशत से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग प्रमुख शासन सचिव निकुंज विहारी धल ने कहा कि सातवें, आठवें और नौवें सेमिस्टर के 8325 डाक्टर विद्यार्थियों को उनकी इच्छा के मुताबिक प्रशिक्षण दिया गया है. इसी तरह निजी अस्पतालों में 108 डॉक्टर, 64 स्टाफ नर्स व 61 फार्मासिस्ट एवं अस्थायी मेडिकाल कैंप के 33,900 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
