-
ओडिशा के राजनैतिक व सामाजिक जीवन के लिए बड़ी क्षति – धर्मेन्द्र
-
सुभाष उदार व निःस्वार्थ भावना के व्यक्ति थे – प्रताप षड़ंगी
भुवनेश्वर. पश्चिम ओडिशा विकास परिषद के अध्यक्ष सुभाष चौहान के निधन पर केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्विट कर कहा कि सुभाष चौहान के निधन से वह दुःखी व आहत हैं. सुभाष भाई के साथ सालों तक कार्य करने की स्मृति उनके पास है. उनका असामयिक निधन ओडिशा के राजनैतिक व सामाजिक जीवन के लिए एक बड़ी क्षति है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की सदगति की कामना की.
पश्चिम ओडिशा विकास परिषद के अध्यक्ष सुभाष चौहान के निधन पर केन्द्रीय मंत्री प्रताप षड़ंगी ने गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्विट कर कहा कि पश्चिम ओडिशा की राजनीति के चर्चित चेहरा तथा मेरे प्रिय सुभाष चौहान के निधन का समाचार सुनकर मैं दुःखी व आहत हूं. वह एक उदार, लोगों में मिलने जुलने वाले तथा निःस्वार्थ भावने के व्यक्ति थे. इस तरह की समय में मैं महाप्रभु जगन्नाथ के पास उनकी अमर आत्मा की सदगति की कामना करता हूं तथा शोक संतप्त बंधु-बांधव, शुभेच्छुओं को इस दुःख को सहन करने के लिए परमेश्रर से प्रार्थना करता हूं. जय जगन्नाथ.