-
सड़कें सुनी, दुकानों और बाजार में लटके ताले
-
अब तक 34 से अधिक लोग भेजे गये जेल
बालेश्वर। बकरीद के दिन से शुरू हुई हिंसा के कारण बालेश्वर में लगे कर्फ्यू से सन्नाटा पसरा है। धारा-144 लागू होने के कारण सड़कें सूनी हैं। बाजार, कार्यालय और संस्थान बंद हैं। दुकानों पर ताले लटके हुए हैं। हालांकि प्रशासन ने कल गुरुवार से सुबह सात बजे से 11 बजे तक कर्फ्यू में ढील देने की घोषणा की है, ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।
बालेश्वर पुलिस ने अभी तक शहर में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के मामले में 34 से ज्यादा लोगों को अदालत में पेश कर जेल भेज चुकी है।
बताया गया है कि अभी तक गिरफ्तार किये गये लोगों के खिलाफ पुलिस ने सबुत जुटा ली है। हालात को नियंत्रित करने को लेकर शहर में कर्फ्यू जारी है।
शैक्षणिक संस्था रहेंगे बंद, इंटरनेट पर रोक जारी
प्रशासन ने बताया है कि शांति बहाली को लेकर बालेश्वर के प्रभावित इलाके में स्कूल, कॉलेज अगले दो दिन तक बंद रहेंगे। इस दौरान इंटरनेट सेवा पर रोक जारी रहेगी तथा कल सुबह 11 बजे के बाद फिर से कर्फ्यू लगा दिया जाएगा। हालांकि बैंकिंग जैसी आवश्यक सेवाओं के लिए सिर्फ लीज लाइन इंटरनेट ही चलेगा।
कर्फ्यू के उल्लंघन पर 30 हिरासत में
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 30 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है और थाना में रखा गया है।
शांति बहाली में जुटा प्रशासन
बालेश्वर में शांति बहाल करने के लिए प्रशासन ने दिन-रात एक कर दिया है। ओडिशा पुलिस की 44 प्लाटून फोर्स एवं 6 प्लाटून केंद्रीय अर्द्ध सैनिकबलों की मदद से शहर में शांति लौटाने का प्रयास किया जा रहा है।
कोई ताजा हिंसा नहीं
प्रशासन और स्थानीय लोगों का प्रयास सफल दिख रहा है। फिलहार कहीं से भी किसी प्रकार की ताजा हिंसा नहीं हुई है। आज भी पूरे दिन शहर में शांति का माहौल रहा एवं आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें, बाजार, स्कूल, कॉलेज, कार्यालय बंद रहे।
स्थिति नियंत्रण में – जिलाधिकारी
बालेश्वर के जिलाधिकारी आशीष ठाकरे ने बुधवार को बताया कि 18 जून को जिला प्रशासन को स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पूरे बालेश्वर नगरपालिका क्षेत्र में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगाना पड़ा। कर्फ्यू जारी है और कुल मिलाकर स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि अब तक 34 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कई एफआईआर दर्ज की गई हैं और जमीन पर किसी भी घटना की सूचना मिलने पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। ठाकरे ने कहा कि आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है और हमारी प्राथमिकता स्थिति को नियंत्रण में रखना है, और प्रवर्तन भी किया जा रहा है।