-
मुख्यमंत्री मोहन माझी ने नवीन पटनायक से की बातचीत, उनका समर्थन मांगा
भुवनेश्वर। भाजपा के विधायक सुरमा पाढ़ी ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किया। इससे पहले आज सुबह विधानसभा के 54 नंबर प्रकोष्ठ में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें पाढ़ी को विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामित किया गया।
इसके बाद पाढ़ी ने विधानसभा सचिवालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, उप मुख्यमंत्री केवी सिंहदेव और प्रभाती परिडा सहित अनेक मंत्री व विधायक भी उपस्थित थे।
सदन के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद 20 जून को इस पद के लिए चुनाव होना है। हालांकि आठगढ़ विधानसभा क्षेत्र से आठ बार बीजद विधायक रहे रणेंद्र प्रताप स्वाईं प्रोटेम स्पीकर के तौर पर काम कर रहे हैं, लेकिन मुख्य विपक्ष ने अभी तक इस पद के लिए किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। सदन में भाजपा के पास 78 विधायकों और तीन निर्दलीयों के समर्थन के साथ स्पष्ट बहुमत है। बीजद के पास 51 और कांग्रेस के पास 14 विधायक हैं और दोनों की संख्या विपक्षी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त नहीं होगी।
मुख्यमंत्री ने कथित तौर पर बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक से बात की है और उनका समर्थन मांगा है। अगर वह निर्वाचित होती हैं, तो वह प्रमिला मल्लिक के बाद इस प्रतिष्ठित पद को संभालने वाली दूसरी महिला होंगी। सितंबर 2023 में वरिष्ठ बीजद नेता प्रमिला ने ओडिशा विधानसभा की पहली महिला स्पीकर बनकर इतिहास रच दिया। वह निर्विरोध चुनी गईं।
उल्लेखनीय है पाढ़ी रणपुर विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट से इस बार विधायक चुनी गई हैं। इससे पहले भी वह 2004 से 2009 तक भाजपा-बीजद सरकार में राज्य की सहकारिता मंत्री के रुप में कार्य कर चुकी हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
