-
कहा-भाजपा सरकार किसी भी तरह से हिंसा को बर्दास्त नहीं करेगी
-
जल्द ही घटना के मुख्य आरोपियों को किया जायेगा गिरफ्तार
बालेश्वर। बालेश्वर के सांसद प्रताप चंद्र षाड़ंगी तथा सदर विधायक मानस दत्त ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अशांति फैलने नहीं दी जायेगी। राज्य में नई भाजपा सरकार किसी भी तरह से हिंसा को बर्दास्त नहीं करेगी। शांति कायम रखने के लिए हर मुमकिन कदम उठाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस ने अपनी जांच शुरू चुकी है एवं जल्द इस घटना के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सांसद ने आश्वासन दिया कि खुद मुख्यमंत्री मोहन माझी स्थिति पर अपनी नजर बनाए रखे हैं एवं वह लगातार उनसे संपर्क में है। धीरे-धीरे स्थिति स्वाभाविक होने के बाद कर्फ्यू उठा लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इंटरनेट बंद कर सोशल मिडिया पर अफवाह फैलाने से रोका जा रहा है। कर्फ्यू की सीमा को अनिरुद्धिष्ट काल के लिए बढ़ा दिया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
