-
उत्कलमणि पंडित गोपबंधु को श्रद्धांजलि दी
-
मुख्यमंत्री गोपबंधु के गांव में घूमे और लोगों से की मुलाकात
-
संकल्प पत्र में दिया गया संकल्प प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है,जल्द ही पूरा होगा
भुवनेश्वर। आज सुबह-सुबह मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ भगवान श्री जगन्नाथ का आशीर्वाद लेने तथा चारों द्वार खोले जाने के बाद पुरी जिले के पंडित गोपबंधु दास के गांव सुआंडो पहुंचे। इस यात्रा के दौरान उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंहदेव, उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा, सांसद एवं विधायक भी उपस्थित थे।
सुआंडो पहुंचकर मुख्यमंत्री ने उत्कलमणि पंडित गोपबंधु को श्रद्धांजलि दी। मंत्रिपरिषद के सदस्यों और सांसदों ने भी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री मोहन माझी ने गांव के लोगों से मुलाकात की। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे संकल्प पत्र में जो वादे किए गए हैं, वे प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी हैं। सभी को शीघ्र पूरा किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार 100 दिन के अंदर ‘समृद्ध किसान नीति’ ला रही है। इस नीति से किसानों की कई समस्याओं का समाधान हो सकेगा।