-
पहली कैबिनेट में चार प्रस्ताव पारित
-
सुभद्रा योजना 100 दिन के अंदर होगी लागू
-
समृद्ध किसान नीति योजना जल्द आएगी
भुवनेश्वर। पुरी में महाप्रभु श्री जगन्नाथ मंदिर के सभी प्रवेशद्वार गुरुवार से सभी भक्तों के लिए खोल दिये जायेंगे। ओडिशा में नये मुख्यमंत्री और राज्य मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के बाद आज मुख्यमंत्री मोहन माझी के नेतृत्व में राज्य मंत्रिमंडल की पहली बैठक में चार प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिसमें यह भी फैसला शामिल है।
कैबिनेट बैठक के बाद सचिवालय में मुख्यमंत्री मोहन माझी ने पत्रकारों को बताया कि पुरी मंदिर के चारों दरवाजे कल सुबह खोले जाएंगे। इसी तरह श्री मंदिर के कॉर्पस फंड के लिए 500 करोड़ रुपये मंजूर किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि समृद्ध किसान नीति योजना जल्द आएगी और चावल का एमएसपी 31 सौ रुपये तक बढ़ाने के लिए एक कमेटी का गठन किया जायेगा। माझी ने बताया कि सुभद्रा योजना को 100 दिन के अंदर लागू करने का निर्णय लिया गया है।