कटक. मुख्य सचिव असित त्रिपाठी को ओड़िया सिने कलाकार अर्धेन्दु सुंदर साहू एवं उनकी धर्मपत्नी पलवी महारथी ने सीएमआरएफ की ओर मुख्यमंत्री राहत कोष में तीन लाख का चेक लोकसेवा-सदन में दिया. साहू ने चेक प्रदान करते हुए कहा कि मुझे यकीन है कि ओडिशा के लोग सरकार के साथ अदृश्य शत्रु के विरुद्ध इस युद्ध को जीत लेंगे. मुख्य सचिव त्रिपाठी ने सीएमआरएफ के परिवार को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया.
Check Also
27 मई तक केरल पहुंचेगा दक्षिण-पश्चिम मानसून
ओडिशा में गर्मी रहेगी चरम पर अगले पांच दिन और भीषण गर्मी का अनुमान पश्चिमी …