-
सभी सरकारी अधिकारी अपने-अपने मुख्यालय में मौजूद रहने के निर्देश
भुवनेश्वर। राज्य में नई सरकार के सत्ता में आने के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने 12 जून से अपने सभी कर्मचारियों की 30 जून तक की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। मंगलवार को सभी विभागाध्यक्षों और जिला कलेक्टरों को लिखे आधिकारिक पत्र में सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुरेंद्र कुमार ने कहा कि नई मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह 12 जून को होना है। उन्होंने कहा कि नई सरकार के कार्यभार संभालने के साथ ही सरकार के विभिन्न स्तरों पर कई गतिविधियां होंगी। इसे देखते हुए यह जरूरी है कि सभी सरकारी अधिकारी अपने-अपने मुख्यालय में मौजूद रहें, ताकि आने वाले दिनों में आने वाले किसी भी जरूरी काम को पूरा कर सकें।
पत्र में कहा गया है कि इसलिए किसी भी सरकारी अधिकारी को 30 जून तक छुट्टी या मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी, यहां तक कि स्वास्थ्य कारणों को छोड़कर सार्वजनिक छुट्टियों पर भी नहीं मिलेंगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
