-
कटक के वार्ड नंबर 13 में छोटे-छोटे बच्चों ने लगाये नारे
-
वीडियो वायरल होने के बाद कटक शहर में फैला तनाव
कटक। कटक-बारबाटी से कांग्रेस की नवनिर्वाचित विधायक सोफिया फिरदौस के विजय जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये गये। बताया जाता है कि शनिवार को कटक के वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से विजय जुलूस निकाला गया था। सोफिया के बैनर के साथ निकाले गये इस जुलूस में शामिल छोटे-छोटे बच्चे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, लेकिन वहां मौजूद कियी भी व्यक्ति ने बच्चों को रोकने की कोशिश भी नहीं की। पाकिस्तान जिंदाबार के नारों के विजय जुलूस आगे बढ़ रहा था। बताया जाता है कि ये बच्चे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के थे।
इसका वीडियो वायरल होने के बाद रविवार को भाईचारे के लिए विख्यात कटक शहर में तनाव फैल गया तथा भाजपा के युवा मोर्चा ने इस पर कड़ी आपत्ति जतायी है। इसके साथ ही सैकड़ों की संख्या में भाजपाइयों ने लालबाग थाने के समक्ष विरोध प्रदर्शन करते हुए नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस के पुतले भी फूंके।
भाजपा के युवा मोर्चा के कटक शहर शाखा अध्यक्ष हरिचंदन नायक ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए जुलूस में मौजूद सभी लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है।
हालांकि खबर लिखे जाने तक इस मामले में सोफिया फिरदौस या कांग्रेस की प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी थी।
पूर्व कांग्रेस विधायक मुकिम की बेटी हैं विधायक
कांग्रेस की नवनिर्वाचित विधायक सोफिया फिरदौस कटक-बारबाटी के पूर्व विधायक मोहम्मद मुकिम की बेटी हैं। मोहम्मद मुकिम कानूनी विवादों के कारण चुनाव नहीं लड़े। इसलिए उनकी जगह पर कांग्रेस ने सोफिया को चुनावी मैदान में उतारा था।