-
नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद होगी कार्रवाई – बिरंची
भुवनेश्वर। पुरी स्थित श्रीमंदिर के आस-पास से सजावट की लाइटें खोल कर लिये जाने पर भारतीय जनता पार्टी ने चिंता व्यक्त की है। पार्टी ने कहा है कि लाइट खोलने को लेकर साजिश की बू आ रही है।
भाजपा नेता बिरंची त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भगवान श्री जगन्नाथ के मंदिर से लाइट हटाकर इलाके को अंधेरा किया जाना चिंता का विषय है। इस कार्यवाहक सरकार में जिन अधिकारियों के पास इसकी जिम्मेदारी है, वे तुरंत इस मामले की जांच करें तथा कार्रवाई करें। ऐसी संस्था को लाइट लगाने की जिम्मेदारी कैसे दी जा सकती है? यह शर्म की बात है कि नई सरकार के शपथ लेने से पहले मंदिर की लाइटें हटाकर अंधेरा कर दिया गया। भाजपा सरकार के शपथ लेने के बाद इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह निंदनीय है और इसके लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जगन्नाथ मंदिर की स्थिति हर किसी को दुखी कर रही है।