-
सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग ने किया स्वीकार
भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजू जनता दल (बीजद) की हार के बाद पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उनके तीन सलाहकारों ने भी इस्तीफे दे दिये हैं। इनमें दो सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सुरेश चंद्र महापात्र और आर बालकृष्णन हैं। महापात्र मुख्यमंत्री कार्यालय के मुख्य सलाहकार के पद पर तैनात थे, जबकि बालकृष्णन विशेष पहल के मुख्य सलाहकार थे। इन दो प्रमुख नौकरशाहों के इस्तीफे तब प्रकाश में आए, जब सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग ने इस्तीफे स्वीकार करने के संबंध में 5 जून को कार्यालयी आदेश जारी किया।
इधर, सूत्रों ने बताया कि इन दो पूर्व नौकरशाहों के अलावा एक अन्य सलाहकार उपेंद्र त्रिपाठी ने भी इस्तीफा दे दिया है। वे त्रिपुरा के मुख्य सचिव थे तथा उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद ओडिशा लौटने पर उनको सीएमओ में सलाहकार पद पर तैनात किया गया था। 4 जून को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद नवीन पटनायक ने राज्यपाल रघुवर दास को मुख्यमंत्री पद से नियमों के अनुसार इस्तीफा दे दिया। राज्यपाल ने पटनायक से अनुरोध किया है कि वे नई सरकार के शपथ ग्रहण तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालते रहें।
यहां उल्लेखनीय है कि चुनाव में बीजद को भाजपा के हाथों हार का सामना करना पड़ा। भाजपा 147 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 78 सीटें जीतकर ओडिशा में सत्ता में आई है। बीजद 51 सीटें हासिल करने में सफल रही, जबकि कांग्रेस ने 14 सीटें जीतीं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
