-
बीजद कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप
-
भाजपा विधायक प्रत्याशी का देर रात तक बूथ के सामने प्रदर्शन
बारिपदा। मयूरभंज जिले के मोरडा में शनिवार को बीजद कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किए जाने के बाद तनाव व्याप्त हो गया। यह तनाव बूथ संख्या 190 पर देखने को मिला।
इस घटना के बाद भाजपा विधायक प्रत्याशी कृष्ण चंद्र महापात्र ने शनिवार देर रात तक बूथ के सामने प्रदर्शन किया। नतीजतन, मतदान समाप्त होने के बाद मतदान दल और ईवीएम बूथ से बाहर नहीं आ सके। घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से चर्चा की। भाजपा विधायक प्रत्याशी द्वारा अपना प्रदर्शन समाप्त करने के बाद ही मतदान दल को छोड़ा गया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
