-
पार्टी विरोधी कार्य के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई
भुवनेश्वर। पार्टी विरोधी कार्य व पार्टी के अनुशासन तोड़ने के कारण धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी हिमांशु शेखर साहू को भाजपा ने निष्कासित कर दिया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने इस संबंधी निर्देश जारी किया है। पार्टी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।
जाजपुर जिले के धर्मशाला में भाजपा और बीजद के बीच सीधा मुकाबला हिमांशु के निर्दलीय के रूप में मैदान में उतरने से त्रिकोणीय हो गया है। चर्चा है कि हिमांशु के चुनाव में उतरने से भाजपा की संगठनात्मक स्थिति कमजोर हुई है। भाजपा ने 2019 में कांग्रेस की उम्मीदवार स्मृति रेखा पाही को इस बार धर्मशाला से टिकट दिया है। वहीं, कांग्रेस ने धर्मशाला ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष किसान पंडा को उम्मीदवार बनाया है।
कहा जा रहा है कि हिमांशु के चुनाव लड़ने से भाजपा के वोटों के अलावा बीजद के मौजूदा विधायक प्रणब बलबंताराय के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर का भी फायदा होने की संभावना है। बलबंताराय धर्मशाला सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं। धर्मशाला दशकों से बीजद का गढ़ रहा है और वहां 1 जून को मतदान होगा।