Home / Odisha / कटक श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के मुकेश सेठिया बने नये अध्यक्ष

कटक श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के मुकेश सेठिया बने नये अध्यक्ष

  • नई टीम के साथ शपथ ग्रहण की

कटक। तेरापंथ धर्म संघ के अनुशास्ता महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या समणी निर्देशिका कमलप्रज्ञा जी, सहवर्ती समणी करुणाप्रज्ञा जी व समणी सुमनप्रज्ञा जी के सान्निध्य में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा का शपथ विधि समारोह संपन्न हुआ। समणी जी द्वारा नवकार मंत्र पाठ से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उपासक पानमल नाहटा ने सभा गीत का संगान किया। जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनसुख लाल सेठिया द्वारा श्रावक निष्ठा पत्र वाचन के उपरांत सत्र 2024-2026 हेतु चयनित अध्यक्ष मुकेश सेठिया को राष्ट्रीय अध्यक्ष मनसुख लाल सेठिया व निवर्तमान अध्यक्ष मोहनलाल सिंघी ने शपथ ग्रहण करवाया। तत्पश्चात् नव अध्यक्ष ने अपनी टीम की घोषणा करते हुए उपाध्यक्ष प्रथम मालचंद सिंघी, उपाध्यक्ष द्वितीय चैनरूप चौरड़िया, मंत्री रणजीत दूग्गड़, उपमंत्री प्रथम सुनील कोठारी, उपमंत्री द्वितीय मनीष सेठिया, कोषाध्यक्ष प्रकाश सुराणा, संगठन मंत्री मनोज दूग्गड़ व कार्यकारिणी सदस्यों के नामों की घोषणा की। ज्ञानशाला प्रभारी राकेश सिंघी, होम्योपैथी चिकित्सालय प्रभारी विनोद चौरड़िया,  सभा आपके द्वार कार्यक्रम प्रभारी मनोज ललवाणी, तेरापंथ नेटवर्क कार्ड प्रभारी ललित पटावरी व मीडिया प्रभारी पुष्पा सिंघी के नामों की भी घोषणा करते हुए सभी को शपथ दिलवाई। इसके बाद समणी कमल प्रज्ञा जी ने अपने मंगल संबोधन में फरमाया कि गुरुदेव के इंगित अनुसार सभा की नई टीम कार्य करते हुए स्वयं का विकास करें, समाज का विकास करें व संघ प्रभावना में हेतुभूत बने। समणी करुणाप्रज्ञा जी ने भी प्रेरणा पाथेय प्रदान किया। समणी सुमनप्रज्ञा जी ने सुमधुर गीतिका का संगान कर सदन को भाव विभोर कर दिया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनसुखलाल सेठिया ने अपने ओजस्वी वक्तव्य में नवगठित टीम को शुभकामनाएं देते हुए महासभा के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। धर्म संघ की गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखने का आह्वान किया व क्षेत्रीय स्तर पर किये जाने वाले कार्यों हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। महासभा के संरक्षक मोहनलाल सिंघी, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष ललिता सिंघी,  तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष विकास नौलखा, कटक मारवाड़ी समाज के सचिव हेमंत अग्रवाल आदि ने शुभकामनाएं ज्ञापित की। उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन व मारवाड़ी युवा मंच ने नव अध्यक्ष को सम्मानित किया गया। उपमंत्री सुनील कोठारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सभा के निवर्तमान मंत्री चैनरूप चौरड़िया ने किया।

Share this news

About desk

Check Also

धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद

बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *