-
सदर निर्वाचन क्षेत्र में निकाली विशाल मोटरसाइकिल रैली
बालेश्वर। राज्य में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के उम्मीदवारों ने मैराथन प्रचार अभियान चला रखा है। आज बालेश्वर सदर निर्वाचन क्षेत्र के 26वें जोन के पात्रपड़ा पंचायत में बीजद की सांसद उम्मीदवार डॉ लेखाश्री सामंतसिंहार और सदर विधायक स्वरूप दास ने जमकर जनसंपर्क अभियान चलाया और एक बार फिर नवीन पटनायक के सुशासन को सुनिश्चित करने के लिए शंख चिह्न पर वोट देकर आशीर्वाद देने की अपील की।
आज बीजद की तरफ से एक विशाल मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी, जिसमें उम्मीदवारों ने पंचायत की परिक्रमा की। इस रैली में सदर ब्लॉक अध्यक्ष सुनीता बेहरा, पंचायत की सरपंच अंजना दास, सदस्य आरती माझी और ओड़िया अभिनेता शुभाशीष, अभिनेत्री लिप्सा समेत अन्य नेताओं ने उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
