-
चुनाव प्रचार के लिए जनसभा को करेंगे संबोधित – सांसद प्रताप षाड़ंगी
बालेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को बालेश्वर आने वाले हैं। इस दौरान वह भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार प्रताप षाड़ंगी समेत विधानसभा के सभी भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार अभियान चलाएंगे। इस दौरान वह बालेश्वर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
यह जानकारी भाजपा सांसद तथा लोकसभा उम्मीदवार प्रताप षाड़ंगी ने आज यहां पार्टी के लोकसभा कार्यालय माहेश्वरी भवन सभागार में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि आगामी 29 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेमुणा निर्वाचन मंडल अंतर्गत नरहरिपुर मैदान में एक विशाल जनसभा को दोपहर 12 बजे संबोधित करेंगे। उक्त जनसभा में दो लाख से अधिक लोग भाग लेंगे।
इस दौरान षाड़ंगी ने मोदी के 10 साल के शासन काल में ओड़िया लोगों को मिले सम्मान को भी रेखांकित किया तथा बीजद के 25 साल के शासन में ओड़िया अस्मिता के पतन को लेकर नवीन पटनायक पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने बीजद सरकार की जमकर आलोचना की।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के बालेश्वर दौरे को सफल बनाने के लिए भाजपा लोकसभा निर्वाचन कार्यालय में एक प्रस्तुति बैठक भी आयोजित हुई। बैठक बालेश्वर जिला भाजपा अध्यक्ष उमाकान्त महापात्र की अध्यक्षता में आयोजित हुई थी। इस दौरान भारत माता के जयकारे और सामूहिक ‘वन्दे मातरम’ गान के बाद कार्यक्रम शुरू हुआ। इस दौरान अधिक से अधिक संख्या में लोगों की सुपस्थिति सुनिश्चित कराने पर जोर दिया गया।
बैठक में सांसद प्रताप चंद्र षाड़ंगी के साथ जिला अध्यक्ष उमाकांत महापात्र, लोकसभा केन्द्रीय प्रभारी मनोरंजन मिश्र, रेमुणा निर्वाचन मंडली के केंद्रीय प्रभारी वैलेंद्र जैन, लोकसभा संयोजक शुभंकर महापात्र, रेमुणा विधायक उम्मीदवार गोविंद चंद्र दास, पूर्व विधायक जीवन प्रदीप दास, राज्य प्रवक्ता सुदीप्त राय, प्रवक्ता ठाकुर रंजीत दास, प्रवक्ता विभुपद दास, क्षेत्रीय मीडिया संयोजक सत्यजीत मिश्रा, लोकसभा मीडिया संयोजक श्रीनिवास प्रधान और सह-संयोजक रंजीत पुश्टि और अनिल मोहंती उपस्थित थे।