-
अवैध और अतिरिक्त खनन का लगा था आरोप
भुवनेश्वर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), भुवनेश्वर ने अवैध और अतिरिक्त खनन के मामले में सिद्धार्थ स्पंज एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आनंद कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार किया है।
यह जानकारी बुधवार को ईडी ने अपने एक्स हैंडल पर दी है। बताया गया है कि 18 मई को गिरफ्तारी के बाद उन्हें भुवनेश्वर की विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया था।
ईडी, भुवनेश्वर ने बसंत कुमार दास और अन्य के मामले में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत आनंद कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार किया है।
ईडी से उपलब्ध जानकारी के अनुसार, कंपनी पर आरोप लगे थे कि उसने मयूरभंज जिले के काशीबेड़ा में कथित तौर पर अवैध और अतिरिक्त खनन का सहारा लिया था। यह भी पता चला कि कंपनी ने लीज एग्रीमेंट के मुताबिक तय सीमा से कहीं ज्यादा लौह अयस्क निकाला था।
आरोपों के बाद ओडिशा विजिलेंस ने कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया और मामले की जांच की गई। हालांकि, ईडी दफ्तर से बाहर ले जाते समय आरोपी ने मीडिया के सवालों पर चुप्पी साध ली।