Home / Odisha / अमित शाह ने नवीन सरकार पर साधा निशाना

अमित शाह ने नवीन सरकार पर साधा निशाना

  •  कहा- नवील बाबू झोले से पेट नहीं भरता

भुवनेश्वर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नवीन सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ओडिशा बहुत सुंदर स्थान है, यहां एक लंबी समुद्री सीमा है, खनिज संपदा का अंबार है और मेहनती युवा हैं, बस यहां एक मेहनत करने वाले मुख्यमंत्री की कमी है। ओडिशा की जनता यहां भाजपा की सरकार बना दे, तो भाजपा मेहनत करने वाला युवा को मुख्यमंत्री बनाकर ओडिशा को समृद्ध बनाएगी। बीजद सरकार ने पश्चिमी क्षेत्र के साथ हमेशा से ही अन्याय किया है। समग्र ओडिशा का विकास हो इसके लिए भारतीय जनता पार्टी सदैव प्रतिबद्ध है। यहां आज भी 27 लाख परिवारों के पास घर नहीं है। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जब पानी देना शुरू किया तो उसके पहले तक सिर्फ साढ़े 3 प्रतिशत लोगों के पास ही यहां पानी था और आज भी 26 लाख परिवारों के पास पानी नहीं है। आज भी 6400 गांव सड़क से कटे हुए हैं, 8000 स्कूल बंद हो गए हैं और विकास के पायदान ‘ईज आफ डूइंग’ में ओडिशा 29वें नंबर पर है। ओडिशा में नवीन बाबू की सरकार झोला सरकार है, क्योंकि जब आदरणीय प्रधानमंत्री जी गरीब के लिए 5 किलो अनाज देते हैं तो नवीन बाबू उसपर अपनी फोटो वाला झोला लगाकर गरीबों को देते हैं। नवील बाबू झोले से पेट नहीं भरता है। अनाज तो श्री नरेन्द्र मोदी दे ही रहे हैं, अगर आपको जरा भी शर्म है तो झोले के मूल्य जितना चावल ही आप देते तो गरीबों का भला हो जाता। नवीन बाबू ने 25 वर्षों में ओडिशा को पीछे छोड़ दिया। ओडिशा से ढ़ेर सारे लोग रोजगार के लिए देशभर में जाते हैं और इसीलिए श्री नरेन्द्र मोदी वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना लेकर लाए हैं ताकि प्रदेश से पलायन करके काम करने गए गरीब युवा कहीं भी नि:शुल्क राशन ले सकें और उनके मां-बाप को ओडिशा में भी राशन मिलता रहे।

योजना लागू नहीं करते

उन्होंने कहा कि नवीन बाबू यह योजना लागू नहीं करते हैं और बीच के अधिकारी उस राशन को गायब कर देते हैं। नवीन बाबू की सरकार में यहां स्वास्थ्य योजनाएं, शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर सब कुछ डिरेल हो चुका है। नवीन बाबू जवाब दें, रत्न भंडार की चाबियां कहां गुम हो गईं? नकली चाबी बनाई गई है या नहीं? नकली चाबी से रत्न भंडार खोला गया या नहीं खोला गया? और रत्न भंडार की जांच रिपोर्ट को क्यों छिपा कर रखा है? ओडिशा की जनता भाजपा सरकार बना दे, जिन्होंने रत्न भंडार में डाका डाला है उन्हें 100 दिन के अंदर भाजपा सीधा कर देगी। मोदी जी ने संकल्प लिया है, समृद्ध ओडिशा, स्वाभिमानी ओडिशा और सबसे आगे ओडिशा।

भाजपा  पाई-पाई का हिसाब जनता के सामने रखेगी

शाह ने कहा कि ओडिशा की जनता भाजपा की सरकार बना दे, तो भाजपा प्रभु जगन्नाथ के रत्न भंडार की पाई-पाई का हिसाब विज्ञापन के माध्यम से ओडिशा की जनता के सामने रखेगी। पूरे रत्न भंडार का मूल्यांकन रिजर्व बैंक आफ इंडिया से करवाकर उसे सार्वजनिक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के 90 दिनों के अंदर हम हर बीड़ी कामदार और तेंदूपत्ता के प्रोविडेंट फंड जो मिसमैच हुए हैं, उनको सही कराने का कार्य किया जाएगा। भाजपा की सरकार संबलपुर के मजदूरों के लिए 500 बेड के अस्पताल को मेडिकल कॅालेज के साथ बनाने का काम करेगी। आदिवासियों की जमीन बेचने के काम को मध्य प्रदेश सरकार की तर्ज पर ‘पेसा कानून’ को यहां पर भी जमीन पर उतारने का काम भाजपा सरकार करेगी।

योजनाओं को गिनाया

अमित शाह ने कहा कि संबलपुर में तेल और गैस क्षेत्र में 10 वर्षों में 2.5 लाख करोड़ को निवेश हुआ है, बलांगीर में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट लगाया गया, झारसुगुड़ा में नया उत्पादन डिपो बना, पारादीप रिफाइनरी 1500 करोड़ रुपए का आय प्रतिवर्ष दे रही है, 1500 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज बनाया गया, सम्बलपुर में आईआईएम बना, भुवनेश्वर में आईआईटी बने, राउलकेला में एनआईटी बनाए गए और 600 करोड़ की लागत से केन्द्रीय विश्वविद्यालय कोरापुट को विश्वस्तरीय बनाने का कार्य भाजपा सरकार कर रही है। ओडिशा में मेडिकल साइंस को भी उड़िया भाषा में पढ़ाने की शुरुआत भाजपा सरकार करेगी।

चिटफंड के सारे आरोपी जेल जाएंगे

उन्होंने कहा कि भाजपा ने संकल्प पत्र घोषित किया है कि 18 महीने में चिट फंड के सारे आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे डाला जाएगा, भाजपा सरकार 3100 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से किसानों का धान खरीदकर 48 घंटे में खाते में पैसे जमा करने का कार्य करेगी, माताओं-बहनों को सुभद्रा योजना के तहत 50 हजार का नकद बाउचर दो वर्षों में मिलेगा, 25 लाख लखपती दीदी बनाई जाएंगी और साथ ही हर मछुआरे को 10 हजार का वार्षिक भत्ता देने का कार्य भाजपा सरकार करेगी। हर बुनकर को 3 हजार रुपए की बुनकर निधि दी जाएगी, 1.5 लाख युवाओं को पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरी देने का कार्य भाजपा सरकार करेगी। राउलकेला, संबलपुर, परादीप और धामरा में औद्योगिक कॉरिडोर बनेगा, भुवनेश्वर, राहुलकेला, ब्रह्मपुर और बालेश्वर में आईटी पार्क बनेगा, 15 लाख गरीबों को घर दिया जाएगा।

राम मंदिर का निर्माण का सपना साकार हुआ

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 70 सालों से राम मंदिर के निर्माण को रोककर रखा था लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने दूसरे कार्यकाल में ही केस भी जीता, भूमिपूजन भी किया और 24 जनवरी को भव्यता के साथ श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी। पूरा देश जब राम उत्सव में लीन था तब ओडिशा की बीजू जनता दल की सरकार राम उत्सव में राम भक्तों को हिस्सा लेने से रोक रही थी। ओडिशा की जनता यदि इस बार भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बना दे तो भाजपा ओडिशा का भविष्य संवारने का कार्य करेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इश देश को सुरक्षित और समृद्ध करने का कार्य किया है। कश्मीर में धारा 370 इतने सालों से बनी हुई थी जिसकी वजह से आतंकवाद बढ़ता था, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370 को समाप्त कर देश को आतंकवाद से मुक्त करने का कार्य किया है। कांग्रेस कहती है कि पाक अधिकृत कश्मीर की बात मत करिए, पकिस्तान के पास एटम बम है। राहुल गांधी और कांग्रेस को डरना है तो डरे, पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और भारत उसे लेकर रहेगा। कांग्रेस और बीजेडी वाले देश को कोरोना जैसी महामारी से नहीं बचा सकते, पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब नहीं दे सकते और चंद्रयान को चंद्रमा तक नहीं पहुंचा सकते। यह काम सिर्फ और सिर्फ आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ही कर सकते हैं।

ओडिशा के ही धरती पुत्र को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए

श्री शाह ने ओडिशा की जनता से निवेदन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नवीन बाबू ने ओडिशा के लिए कुछ भी नहीं करते हैं और बाबूशाही ही ओडिशा को चला रही है, इसलिए इस बार जनता को ओडिशा के ही धरती पुत्र को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए क्योंकि बाबूशाही से शासन नहीं चलता है और यह काम सिर्फ भाजपा की सरकार ही कर सकती है। श्री अमित शाह ने स्थानीय भाजपा विधायक और सांसद प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाकर देश व ओडिशा में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान मंच पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री व संबलपुर से लोकसभा प्रत्याशी श्री धर्मेन्द्र प्रधान, भुवेश्वर से प्रत्याशी श्रीमती अपराजिता सारंगी, बालेश्वर प्रत्याशी श्री प्रताप सारंगी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मनमोहन सामल, ग्रामीण विकास मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केंदुझर लोकसभा प्रत्याशी श्री अनंत नायक, ढेंकनाल लोकसभा प्रत्याशी श्री रुद्र नारायण पैनी, पुरी से भाजपा प्रत्याशी डॉ संबित पात्रा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि

भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *