-
कहा-चाभी जिसने खो दी है, उसी ने रत्नों की चोरी की है
भुवनेश्वर। चाभी जिसने खो दिया है, उसी ने पुरी के श्रीमंदिर के रत्नभंडार से रत्नों की चोरी की है। रत्नभंडार को लेकर बीजद नेता वीके पांडियन द्वारा दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा ने ये बातें कहीं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि क्या पांडियन यह स्पष्ट करेंगे कि रत्नभंडार की चाभी चोरी नहीं हुई है और सुरक्षित है। यदि चोरी हुई है, तो कहां है। डुप्लिकेट चाभी किस दिन मिली। इसे किसने तैयार किया। 2018 में जब भाजपा ने मुख्यमंत्री के नाम पर प्राथमिकी करनाने के लिए धरना दिया था, उसी दिन डुप्लिकेट चाभी मिली थी। इस कारण संदेह और बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि रत्नभंडार के ओडिशा के लोगों का भावावेग का विषय है। उसे जिस तरह से कोर्ट में लटकाया गया उसके बारे में राज्य की जनता जानती है।
उल्लेखनीय है कि वीके पांडियन ने एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा था कि रत्नभंडार के मामले में प्रधानमंत्री मोदी राजनीति कर रहे हैं। केन्द्र सरकार की अनेक एजेंसियां हैं। उनके जरिये वह इसे ढूंढना चाहिए व राज्य की जनता को उन्हें बताना चाहिए।