Home / Odisha / अब योगी आदित्यनाथ और अरुण गोविल का होगा तूफानी दौरा

अब योगी आदित्यनाथ और अरुण गोविल का होगा तूफानी दौरा

  • दोनों नेता करेंगे ओडिशा का दौरा, जमकर करेंगे चुनाव प्रचार

भुवनेश्वर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रामायण टीवी श्रृंखला में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण गोविल ओडिशा में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे।

भाजपा सूत्रों के अनुसार, अरुण गोविल 22 मई को ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में एक श्रृंखला की जनसभाओं में भाग लेंगे। राज्य भाजपा उपाध्यक्ष गोलक महापात्र ने मंगलवार को बताया कि अरुण गोविल कल चंपुआ, टेलकोई, भुवनेश्वर और ढेंकानाल में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

महापात्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 23 मई को चिल्का और सालेपुर में जनसभाओं में शामिल होंगे।

इसी प्रकार, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी 23 मई को ओडिशा का दौरा करेंगे। वे करिंजिया, धामनगर, बड़चाना और बालिकुड़ा में जनसभाओं में शामिल होंगे।

महापात्र के अनुसार, असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वशर्मा भी 23 मई को देवगढ़, बरबिल, चौद्वार और बाड़म्बा में जनसभाओं में शामिल होने के लिए निर्धारित हैं।

ओडिशा में आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए, भाजपा के ये प्रमुख नेता जनसभाओं में भाग लेकर पार्टी के प्रचार को मजबूत करेंगे। इन दौरों के माध्यम से पार्टी जनता से जुड़ने और अपने चुनावी एजेंडे को प्रस्तुत करने की योजना बना रही है।

Share this news

About desk

Check Also

कोरापुट में 7.5 लाख रुपये नकद ले जा रहे व्यापारी का अपहरण

अपहृत ने फोन कर अगवा किये जाने की सूचना परिवार को दी जांच में जुटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *