-
चुनाव संबंधी कार्यों पर की चर्चा
बालेश्वर। ओडिशा के भाजपा प्रभारी विजयपाल सिंह तोमर भी संगठनात्मक कार्य से बालेश्वर पहुंचे। दोपहर एक बजे नोसी हेलीपैड पर उतरने पर जिला सचिव विजय साहू, लोकसभा मीडिया समन्वयक श्रीनिवास प्रधान, वरिष्ठ नेता अजीत पाढ़ी और कई अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद तोमार ने पूरी लोकसभा और उसके अंतर्गत आने वाली सातों विधानसभाओं के चुनाव संबंधी कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में जिला अध्यक्ष उमाकांत महापात्र, सांसद प्रत्याशी प्रताप चंद्र षाड़ंगी, रेमुणा विधायक प्रत्याशी गोविंद चंद्र दास, बडसाही विधायक प्रत्याशी सनातन बिजुलि, जलेश्वर विधायक प्रत्याशी ब्रजमोहन प्रधान, भोगराई विधायक प्रत्याशी आशीष पात्र, बस्ता विधायक प्रत्याशी रवीन्द्र अंडिया, नीलगिरि विधायक प्रत्याशी सतीश खटुआ और सदर विधायक प्रत्याशी मानस कुमार दत्त समेत सभी समन्वयकों, पर्यवेक्षकों के साथ चर्चा की।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
