-
यहां के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं वह
बालेश्वर। केन्द्रीय रेल मंत्री तथा कभी बालेश्वर के जिलाधिकारी रहे अश्विनी बैष्णव भाजपा के मैराथन प्रचार के लिए मंगलवार को बालश्वर आ रहे हैं। दोपहर 12 बजे नोसी हेलीपैड पर उतरने के बाद रेमुणा के बालीपाल मैदान में एक विशाल महिला सम्मेलन को शाम चार बजे संबोधित करेंगे। शाम छह बजे वह सदर विधानसभा क्षेत्र के कशीपदा विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 22 तारीख को सुबह 11 बजे बस्ता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लंगलेश्वर में एक युवा सभा को संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे भोगराई हेलीपैड क्षेत्र में एक सम्मेलन में भाग लेंगे। शाम 6.30 बजे वह सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ओलंदा में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे। 24 तारीख को सुबह 11 बजे वह नीलगिरि निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत संतारागडिया कॉलेज परिसर में एक युवा सभा को संबोधित करेंगे। शाम 4:00 बजे वह जलेश्वर विधानसभा क्षेत्र के शालिकोठा इलाके में आयोजित महिला सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। उनके दौरे का आखिरी कार्यक्रम बालेश्वर शहर में शाम 6.30 बजे शुरू होने वाला रोड शो होगा।
बालेश्वर सांसद एवं वर्तमान चुनाव में सांसद प्रत्याशी प्रताप चंद्र षाड़ंगी ने जनता से उक्त कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की है।