-
भुवनेश्वर आईएमडी निदेशक ने दी जानकारी
-
22 मई को दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बनेगा निम्न दबाव का क्षेत्र
-
24 मई को दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना
भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी में फिलहाल चक्रवात बनने को लेकर कोई भविष्यवाणी नहीं की गई है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। भुवनेश्वर आईएमडी निदेशक मनोरमा मोहंती ने रविवार को यह अपील करते हुए बताया कि 22 मई के आसपास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। यह क्षेत्र शुरू में उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा और 24 मई, 2024 के आसपास बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में एक दबाव क्षेत्र में बदल सकता है।
उन्होंने कहा कि अभी तक चक्रवात को लेकर कोई पूर्वानुमान नहीं किया गया है। केवल निम्न दबाव बनने के बाद ही हम स्पष्ट रूप से कह पाएंगे, क्योंकि यह प्रणाली ओडिशा से काफी दूर अभी विकसित हो रही है। आईएमडी ने किसी भी चक्रवात को लेकर कोई पूर्वानुमान जारी नहीं किया है। इसलिए लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
हालांकि, आईएमडी की क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि निम्न दबाव क्षेत्र बनने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। ओडिशा के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। कुछ हिस्सों में 25 मई को बारिश की गतिविधियां भी हो सकती हैं।
हालांकि कुछ मॉडलों में विभिन्न बातें दिखाई जा रही हैं। आईएमडी 10 से अधिक मॉडलों और सैटेलाइट अवलोकनों का संदर्भ ले रहा है और निम्न दबाव क्षेत्र बनने को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है, लेकिन किसी चक्रवात का पूर्वानुमान जारी नहीं किया गया है।
मोहंती ने कहा कि चूंकि यह चक्रवात का महीना है, हम विकास पर करीबी नजर रख रहे हैं। जैसे ही हमें कोई जानकारी मिलेगी, हम अपना पूर्वानुमान जारी करेंगे।