कटक. लगभग एक महीने से कलिंगा सेवा समिति द्वारा निरंतर सेवा कार्य जारी है. बुधवार को कटक रेलवे स्टेशन पर कलिंगा सेवा समिति के सदस्यों द्वारा कोविड-19 की मार से त्रस्त्र ऑटो ड्राइवर एवं कुलियों को सहायता प्रदान की गई. कलिंगा सेवा समिति के सुनील कोठारी ने मीडिया को सूचना प्रदान करते हुए कहा कि इस अवसर पर आरपीएफ के आईआइसी प्रवीण कुमार एवं रेलवे के अन्य ऑफिसरगण उपस्थित थे. रेलवे स्टेशन के लगभग 210 ऑटो ड्राइवर और 80 कुलियों को सूखे खाद्यान्न के पैकेट, जिसमें चावल, दाल, तेल, नमक, सोया बड़ी व अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की गई. सेवा में उपस्थित सभी सदस्यों को भी सेनिटाइजर प्रदान किया गया. समिति एवं रेल परिवार के सदस्यों ने इस सेवा में सक्रिय रूप से भाग लेकर कलिंगा सेवा समिति द्वारा किए जा रहे हैं सामाजिक कार्यों को काफी सराहा.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …