Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना बजा रहा खतरे की घंटी, नये 20 पाजिटिव मामले

ओडिशा में कोरोना बजा रहा खतरे की घंटी, नये 20 पाजिटिव मामले

  • गजाम में 17 और मयूरभंज में पहली बार में तीन मरीज संक्रमित पाये गये

  • पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 205 हुई

  • 18 जिलों में फैला कोरोना वायरस

  • राज्य में मृतकों की संख्या दो हुई

भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना वायरस के अब तक के एक दिन में सर्वाधिक पाजिटिव मामले आज पाये गये हैं. आज नए 20 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इनमें से 17 गंजाम जिले के हैं और तीन मयूरभंज जिले के हैं. राज्य में अब तक एक्टिव मामले 142 हैं. स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 61 है और दो लोगों की मौत हो चुकी है. एक मरीज की मौत कोरोना से स्वस्थ होने के बाद हुई है और यह बंगाल का था, जबकि दो मृतक भुवनेश्वर के झारपड़ा और मधुसूदन नगर के थे. राज्य में मरीजों की संख्या 205 हो चुकी है.

गंजाम में पाये गये मरीजों में पुरुषों की आयु 27, 27, 20, 38, 23, 29, 50, 30, 29, 21, 43, 43, 39, 46, 18, 24 साल है, जबकि एक लड़की 20 साल की है. इसी तरह मयूरभंज में सभी पुरुष हैं तथा इनकी आयु 21, 36 और 44 साल है. सभी सूरत से लौटकर आये हैं और इनको क्वारेंटाइन में रखा गया है.

मयूरभंज जिले में अब तीन पाए जाने के बाद में प्रशासन की सतर्कता बढ़ गई है. अब तक मयूरभंज में कोरोना मरीज नहीं थे. इसलिए यह राज्य का 18वां जिला हो गया है, जहां कोरोना का प्रकोप फैला है. लाकडाउन में नरमी के बीच मरीजों की बढ़ती संख्या खतरे की घंटी बजा रही है. राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई है.

गंजाम जिले में अब मरीजों की संख्या की संख्या 21 हो गई है, जबकि पहली बार मयूरभंज जिले में पॉजिटिव का खाता खुला है. कल एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि नौ लोग पाजिटिव पाये गये. भुवनेश्वर स्थित किम्स में स्थित कोविड अस्पताल में 77 साल के एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई थी. भुवनेश्वर के मधुसूदन नगर इलाके के 77 साल का एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया था.

उसके बाद कोविड अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. वह हाईपरटेंशन, डाइबिटिज व किडनी जैसी बीमारियों से भी पीडित था. उल्लेखनीय है कि इससे पहले गत पांच अप्रैल को भुवनेश्वर के झारपड़ा इलाके के एक 71 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत हो गई थी. इसके बाद एक और व्यक्ति की मौत कोरोना से ठीक होने के बाद हुई थी. वह कई अन्य बीमारियों से पीड़ित था तथा पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से इलाज के लिए भुवनेश्वर आया था.

कल शाम के छह बजे तक जगतसिंहपुर के चार,  जाजपुर के दो तथा गंजाम, बालेश्वर  व केन्द्रापड़ा के एक– एक मामले आये थे.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *