-
लगभग 32 हजार मास्क, लगभग एक लाख 17 हजार लोगों को सूखा राशन, मजदूरों, अनाथाश्रमों, वृद्धाश्रमों, जेल के कैदियों, मध्यमवर्गीय जरुरमंदों आदि को अनेकानेक प्रकार की राहत सामग्री आदि निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं.
अशोक पांडेय, भुवनेश्वर
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति, उत्कल प्रांतीय राज्य शाखा की ओर से लॉकडाउन-एक और दो के दौरान कोरोनो योद्धाओं समेत पूरे ओडिशा के जरुरमंदों को उपलब्ध कराई गई. अभूतपूर्व राहत सेवाएं उत्कल प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती ललिता अग्रवाल के नेतृत्व में चलीं. प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 25 लाख 83 हजार रुपये दान किया गया. यह जानकारी अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति, ओडिशा प्रांतीय शाखा की ओर से जारी विज्ञप्ति में दी गयी है.
बताया गया है कि एक तरफ जहां भारत के प्रधानमंत्री तथा ओडिशा के मुख्यमंत्री राहत कोष में उत्कल प्रांतीय मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष ललिता अग्रवाल के नेतृत्व में कुल 25 लाख 83 हजार रुपये का दान दिया गया, वहीं ओडिशा में लॉकडाउन-1 और 2 के दौरान कोरोनो योद्धाओं समेत पूरे ओडिशा के जरुरमंदों को उपलब्ध कराई गई अभूतपूर्व राहत सेवाएं. प्रांतीय अध्यक्ष ललिता अग्रवाल ने बताया कि ओडिशा में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की कुल 69 शाखाएं हैं, जिनका पूर्ण सहयोग उनको इस दौरान मिला. इसके परिणाम स्वरुप कोरोना संक्रमण के दौरान ओडिशा में लोगों को कुल लगभग 32 हजार मास्क, लगभग एक लाख 17 हजार लोगों को सूखा राशन, मजदूरों, अनाथाश्रमों, वृद्धाश्रमों, जेल के कैदियों, मध्यमवर्गीय जरुरमंदों आदि को अनेकानेक प्रकार की राहत सामग्री आदि निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं. कोरोना संक्रमण सेवा में तैनात पुलिस अधिकारियों, सहयोगियों आदि को निरंतर शर्बत, शीतल पौष्टिक पेय, फुड पैकेट आदि वितरित किये गये. ललिता अग्रवाल ने यह भी स्पष्ट किया गया कि लॉकडाउन-3 में ही उनकी सेवाएं ओडिशा में निरंतर चलती रहेंगी.