भुवनेश्वर। बीजू जनता दल के युवा शाखा के प्रदेश महामंत्री प्रीतिरंजन साहू व उनके समर्थक आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये। भाजपा के प्रदेश प्रभारी विजय पाल सिंह तोमर व कोरेई से विधानसभा प्रत्याशी आकाश दास नायक की उपस्थिति में श्री साहू ने भाजपा का दामन थामा। साहू के साथ उनके सैकड़ों समर्थक भी भाजपा मे शामिल हुए। इनमें बीजद के जाजपुर जिला सतिव धनेश्वर साहू व कुछ पूर्व सरपंच शामिल हैं।
Check Also
40 अरब डॉलर का उद्योग बना फैशन, तेल के बाद दूसरा सबसे बड़ा बाजार
भुवनेश्वर। फैशन उद्योग ने वैश्विक बाजार में अपनी मजबूत पहचान बनाई है। यह 40 अरब …