Home / Odisha / कोरोना का बरापा कहर, नौ पाजिटिव, एक मरीज की मौत

कोरोना का बरापा कहर, नौ पाजिटिव, एक मरीज की मौत

  • पीड़ित मरीज बढ़कर 185 हुए

  • जगतसिंहपुर में चार, जाजपुर में दो तथा गंजाम, बालेश्वर  व केन्द्रापड़ा में एक– एक पाजिटिव

  • 17 जिलों में फैला कोरोना वायरस

  • राज्य में मृतकों की संख्या दो हुई

यूनिट एक में खुली दुकानें।

भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना वायरस का आज कहर बरपा है. आज एक और व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि नौ लोग पाजिटिव पाये गये हैं. 17 जिलों में वायरस फैल चुका है. कोरोना से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई है.

भुवनेश्वर स्थित किम्स में स्थित कोविड अस्पताल में 77 साल के एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, भुवनेश्वर के मधुसूदन नगर इलाके के 77 साल का एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया था.

एजी चौक पर वाहनों का लगा जाम.

उसके बाद कोविड अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. वह हाईपरटेंशन, डाइबिटिज व किडनी जैसी बीमारियों से भी पीडित था. उल्लेखनीय है कि इससे पहले गत पांच अप्रैल को भुवनेश्वर के झारपड़ा इलाके के एक 71 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत हो गई थी. इसके बाद एक और व्यक्ति की मौत कोरोना से ठीक होने के बाद हुई थी. वह कई अन्य बीमारियों से पीड़ित था तथा पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से इलाज के लिए भुवनेश्वर आया था.

कल्पना में खुली दुकानें.

इधर, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शाम के छह बजे तक राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 185 हो गई. आज सुबह से नौ नये संक्रमितों की पहचान हुई है. इसमें जगतसिंहपुर के चार,  जाजपुर के दो तथा गंजाम, बालेश्वर  व केन्द्रापड़ा के एक– एक मामले शामिल हैं. अभी तक जगतसिंहपुर जिले में कोरोना संक्रमित नहीं थे, लेकिन आज इस जिले से चार संक्रमित सामने आने के बाद राज्य में कुल 17 जिले कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गंजाम जिले के 18 वर्षीय़ युवक कोरोना पाजिटिव पाया गया है. वह सूरत से लौटा था तथा सरकारी क्वारेंटाइन में था. इसी तरह बालेश्वर के संक्रमित व्यक्ति की आयु 48 साल है तथा वह भी पश्चिम बंगाल से लौटा था. इसी तरह जाजपुर के एक संक्रमित व्यक्ति की आयु 65 साल है. जाजपुर के दूसरे संक्रमित व्यक्ति की 57 साल का है. ये दोनों व्यक्ति कोलकाता से लौटे थे. इन सभी मामलों में कांटैक्ट ट्रेसिंग जारी है तथा अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

इसी तरह जगतसिंहपुर जिले में चार लोग संक्रमित होने की खबर है. इन चार लोगों की आयु क्रमशः 26,32,30, 47 साल है. ये सभी सूरत से लौटे हैं तथा सरकारी क्वारेंटाइन में हैं. इसी तरह केन्द्रापड़ा जिले के एक 60 साल का व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया है. वह कोलकाता से लौटा था.

जाजपुर सूची में सबसे आगे
जगतसिंहपुर जिले में कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद कोरोना के संक्रमण वाले जिलों की संख्या 17  हो गई है. अभी तक राज्य में जहां 185  मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई है, जबकि 62 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में 122 सक्रिय मामले हैं. जिलों के हिसाब से देखें तो जाजपुर जिले में सर्वाधित 55 मामले हैं. इसके बाद खुर्दा जिले में 47 मामले सामने आये है.

बालेश्वर में 25, भद्रक में 21 व सुंदरगढ़ में 12 मामले हैं. इसी तरह जगतसिंहपुर व गंजाम जिले में चार-चार तथा केन्द्रापड़ा जिले में तीन मामले सामने आये हैं. बलांगीर, झारसुगुड़ा, केन्दुझर व केन्द्रापड़ा, कटक, कलाहांडी से दो दो मामले सामने आये हैं. इसी तरह कोरापुट, देवगढ़, ढेंकानाल व पुरी से एक–एक मामले सामने आये हैं.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *