-
कहा-आमजनों के मन में जयंत कुमार षाड़ंगी और संबित पात्र के प्रति है बेहद स्नेह
पुरी। भाजपा वरिष्ठ नेता छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री तथा प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने आज दावा किया कि ओडिशा में इस बार जनता ने डबल इंजन की सरकार बनाने का मूड बना लिया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्र के पुरी स्थित निवास कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मूणत ने उक्त बातें कहीं। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों को गिनाते हुए कहा कि देश के साथ-साथ ओडिशा में भी इस बार कमल खिलने वाला है।
बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आमजनों के मन में हमारे विधानसभा के प्रत्याशी जयंत कुमार षाड़ंगी और लोकसभा के प्रत्याशी संबित पात्र के प्रति बेहद स्नेह है।
उन्होंने कि इस बार के दोहरे चुनाव में जनता ने तय कर लिया है कि वह भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करके ओडिशा में डबल इंजन की सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि महाप्रभु श्री जगन्नाथ के आशीर्वाद से भाजपा की सरकार बननी तय है।