भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तथा सत्यवादी के पूर्व विधायक रमारंजन बलियार सिंह ने पार्टी के प्राथमिक सदस्य पद से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल के पास भेज दिया है।
इस बार वह सत्यवादी विधानसभा सीट से टिकट चाह रहे थे, लेकिन उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया था। इस कारण वह पार्टी से नाराज चल रहे थे। पार्टी के कार्यक्रमों में भी उन्हें देखने को नहीं मिल रहा था। आज उन्होंने त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने अपने त्यागपत्र में कहा कि पार्टी ने सत्यवादी इलाके के लोगों की अनदेखी की है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
